अयोध्या: नहीं रहीं राम मंदिर समर्थक बबलू खान की माता, छाया शोक, लंबे अरसे से चल रही थीं बीमार
अयोध्या। राम मंदिर के प्रबल पक्षधर एवं समाजसेवी बबलू खान की माता का गुरुवार को निधन हो गया। वह लम्बे अर्से से अस्वस्थ चल रहीं थीं। लखनऊ में ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बुधवार रात एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। राम मंदिर के पक्षधर की माता के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक छा गया।
राम मंदिर समर्थक बबलू खान की 70 वर्षीय माता सहाबुल निशा पत्नी मोहम्मद शरीफ खान का इलाज चल रहा था। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। गुरुवार सुबह जैसे ही दुखद समाचार मिला पैतृक गांव मिर्जापुर माफी में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।
शोकाकुल माहौल में जोहर की नमाज के बाद उन्हें गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक किया गया। इस मौके पर मनोज जायसवाल, दीपक जायसवाल, दिनेश यादव सदस्य जिला पंचायत , राजेश मिश्रा, सलामुद्दीन, योगेंद्र वर्मा, परशुराम यादव, रिंकू मौर्या, राजेंद्र पांडेय , विशाल यादव पार्षद, साजिद खान, महमूद खान, जुबेर खान, सूर्यकांत पांडे भारतीय कम्युनिस्ट पार्ट समेत भारी संख्या में सभी वर्गों के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बटला हाउस एनकाउंटर: दिल्ली हाईकोर्ट ने आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील
