अमरोहा : सर्पदंश से एक युवक की मौत, परिवार में मचा होराम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। हसनपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्र को सांप ने काट लिया, परिजनों द्वारा उसे झाड़ फूंक करने वालों के पास ले गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ बुधवार की देर रात्रि छात्र की मृत्यु हो गई परिजनों ने मृतक छात्रा के शव का जल प्रवाह कर दिया।

हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव ढकिया खादर निवासी संजय का 20 वर्षीय पुत्र नगर के एक डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय मैं अध्ययन करता था। सोमवार की शाम घर पर खाना खाने के बाद छात्र विकास अपने कमरे में जाकर बेड पर लेट के पढ़ रहा था। 

इसी दौरान कमरे में एक सांप आया और उसने विकास के हाथ पर काट लिया। परिजन तुरंत विकास को झाड़ फूंक करने वालों के पास ले गए, जहां उनके द्वारा सांप का जहर उतारने का कार्य किया गया लेकिन बुधवार की देर रात्रि छात्र विकास की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों द्वारा मृतक छात्र विकास के सब का गंगानगर के गंगा घाट पर जल प्रवाह कर दिया। मृतक छात्र चार भाइयों में सबसे बड़ा था।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : हरियाणा में कार ने फत्तेपुर के युवक को रौंदा, मौत

संबंधित समाचार