लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई जुमे की नमाज, फिलिस्तीन में अमन के लिए मांगी दुआ
लखनऊ, अमृत विचार। इजराइल और हमास के बीच जारी लड़ाई को लेकर राजधानी में जुमे की नमाज के दौरान कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त किया गया। शुक्रवार को इमामबाड़े समेत सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किये गए। जुमे की नमाज के दौरान फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों की नमाजियों ने कड़ी निंदा की। सभी ने वहां अमन-चैन कायम रखने की दुआ मांगी।
नमाज के दौरान कई लोगों के हाथ में ऐसे पोस्टर भी नजर आये जिनपर फिलिस्तीन पर हमले बंद करने की बात लिखी थी। इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि किसी पर भी जुल्म करना गलत है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में शांति का वातावरण हो इसके लिए हम दुआ करते हैं। नमाजियों ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा कि वो लोग अपनी छीनी गई जमीन को वापस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं,ऐसे में उन्हें आतंकवादी कहना गलत है।
ये भी पढ़ें -हरदोई : डीएम चौराहे पर चेन स्नैचिंग के शक में एक महिला ने दो महिलाओं को दबोचा
