बसपा कार्यकर्ता सम्मलेन में बोले प्रदेश अध्यक्ष - भाजपा से हर वर्ग चाहता है मुक्ति 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जब से देश में नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है, तब से इस देश में पूंजीपतियों, उद्योगपतियों के हवाले देश की अर्थव्यवस्था को सरकार ने कर दिया है। देश के करोड़ों शिक्षित बेरोजगार, रोजगार नौकरी के अभाव में अपने मां-बाप के सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। देश के रेलवे, एलआईसी, एयरपोर्ट, बीएसएनल एवं अन्य संपत्तियों को  सरकार ने बेच करके देश को कमजोर करने का काम किया है। यह बात बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने विधानसभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम राम सहाय में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से कही। 

उन्होंने कहा देश का हर वर्ग भाजपा से मुक्ति चाहता है। जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार,  संचालन जिलाध्यक्ष विक्रम गौतम ने किया। इस मौके पर कई बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने दी धमकी, कहा- अगर हम इतने ही बुरे हैं तो तोड़ दें गठबंधन!

संबंधित समाचार