रामपुर: तेज गति से आ रहे डंपर ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

खाना बनाने के लिये लकड़ी खरीद कर ला रही थी महिला

महिला नरेन्द्र कौर का फाईल फोटो

स्वार, अमृत विचार। खाना बनाने के लिए लकड़ी लेकर आ रही महिला को तेजगति से आ रहे डंपर ने बुरी तरह से रौंद दिया। 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना मिलकखानम निवासी 50 वर्षीय महिला नरेन्द्र कौर पत्नी बलजिंदर सिंह रोजाना की तरह शनिवार की सुबह खाना बनाने के लकड़ी खरीदकर घर वापस आ रही थी।महिला जैसे ही मिलकखानम के निकट गदरपुर तिराहे पर पहुंची कि तेजगति से आ रहे डंपर ने अनियंत्रित होकर महिला को बुरी तरह से रौंद दिया। पांच सौ मीटर तक घसीट कर ले गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की मिलकखानम पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस को लेकर पहुंच गये ओर महिला के शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा है। जबकि चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। मृतक महिला अपने एक बेटे को छोड़ गई है। मृतक महिला के परिजनों मे कोहराम मचा है।

तेज रफ्तार दौड़ते डंपर लोगों को बांट रहे मौत
स्वार और मिलकखानम क्षेत्र में दौड़ रहे डंपर लोगों को मौत बांट रहे हैं। जिसस रोजाना हादसे हो रहे हैं लेकिन इनको रोकने वाला कोई नहीं है। पुलिस प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।स्वार,मसवासी,दढ़ियाल,खौद,मिलकखानम में धड़ल्ले से ओवर लोड डंपर तेजगति से दौड़ रहे हैं। जोकि लोगों को मौत बांट रहे हैं। स्वार थाना क्षेत्र में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इन डंपर चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। शहर में भी धड़ल्ले से डंपर दौड़ रहे हैं,जोकि मौत का कारण बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रामपुर : सड़क हादसे में घायल हुए होमगार्ड की उपचार के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार