रामपुर:  डेंगू के डंक से सैदनगर में तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वायरल की चपेट में आने से लगातार हो रही मौतें, विभागीय अफसर मौन

रामपुर, अमृत विचार। डेंगू के डंक से ब्लॉक सैदनगर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। जनपद में जानलेवा बुखार लोगों पर सितम ढहा रहा हैं। वायरल, बुखार की चपेट में आने से अब तक जनपद में 30 से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं। डेंगू के बुखार से जिला अस्पताल, प्राइवेट क्लीनिकों की स्थिति यह है कि एक बेड पर दो मरीजों को लिटाकर उपचार कराया जा रहा है। बुखार से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावे थोथे साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जनपद में अभी तक डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है, बल्कि जिन क्षेत्रों में रोगी मिल रहे है उनमें कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। शनिवार को थाना अजीमनगर क्षेत्र में डेंगू से तीन और मौतें हो गईं।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के मुरसैना निवासी बाबूराम की पुत्री कविता उम्र 17 वर्ष को आठ दिन पहले बुखार आया था। हालत नाजुक होने पर परिजनों ने किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार की देर रात किशोरी की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।दूसरा मामला मुरसैना गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी सुंदर उम्र 35 वर्ष को पांच दिन पहले बुखार आया था। हालत बिगड़ी तो परिजनों से इलाज के लिए मुरादाबाद ले गए। जांच के बाद चिकित्सकों ने डेंगू बुखार की पुष्टि की।

शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान सुंदर की मौत हो गई। तीसरा मामला गांव काशीपुर आंगा का है। गांव निवासी अहमद हसन की पत्नी हमशीरन को तीन चार दिन पहले बुखार आया था। शनिवार को उनकी अचानक हालत बिगड़ी, जिनको उपचार के लिए मुरादाबाद में भर्ती कराया गया, प्लेटलेट्स कम होने की वजह से मौत हो गई। हमशीरन की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सैंपलिंग के नाम पर टीम कर रही खानापूरी
स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीमें सैंपलिंग के नाम पर खानापूरी कर रही हैं। टीम में शामिल अधिकारी कार्यालय में बैठकर बातें कर रहे हैं। यह स्थिति तब है कि डेंगू के संक्रमण को लेकर प्रशासनिक अधिकारी काफी संजीदा हैं। मलेरिया विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार, शनिवार को जनपद में कोई रोगी नहीं मिला है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. केके चहल के अनुसार शनिवार को जनपद में कोई केस नहीं मिला है। टीम द्वारा शहर और गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा हैं।

साल 2022 में मिले थे 434 केस, टूटा रिकॉर्ड
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में 434 केस मिले थे, साल 2023 में 466 मिल चुके हैं। जबकि मलेरिया के 90 से अधिक केस मिले हैं। इन सभी आंकड़ों को देखकर साल 2023 केस ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिन लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ रही है, उसको अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं। वह सिर्फ एलाइजा की जांच को मान रहे हैं। वह सिर्फ जिला अस्पताल में हो रही हैं, यहां जांच कराए जाने के लिए मरीज परेशान हो रहे हैं।

शनिवार को जनपद में कोई भी केस नहीं मिला, अब तक 466 रोगी मिल चुके हैं। सैदनगर में हुई मौतें की जानकारी नहीं हैं, टीम को भेजा जाएगा। परिजनों से बातचीत कर रिपोर्ट को देखा जाएगा-डा. के के चहल जिला मलेरिया अधिकारी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: तेज गति से आ रहे डंपर ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार