शाहजहांपुर: डेंगू से शिक्षिका समेत तीन की मौत, 10 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 136
मरीजों के घर पर नहीं हो रहा दवा का छिड़काव, अनेक संक्रमित गांवों में अब तक नहीं पहुंच पाईं टीमें
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में 24 घंटे के भीतर डेंगू से सरकारी स्कूल की शिक्षिका समेत तीन की मौत हो गई। वहीं 10 नये केस डेंगू संक्रमित सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या अब 146 के पार हो गई है। यह आंकड़ा सरकारी है, जबकि अनेक संक्रमित बरेली, बदायूं, लखीमपुर और सीतापुर के निजी अस्पतालों में डेंगू जांच कराकर अपना इलाज करा रहे हैं। डेंगू बुखार के बढ़ते प्रकोप के बाद भी इसके संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रहा है। मरीजों के घर पर दवा का छिड़काव तक नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं डेंगू संक्रमित अनेक गांव में अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें नहीं पहुंच पाईं हैं। इससे पीड़ितों में रोष है।
जलालाबाद। नगर के मेडिकल स्टोर संचालक पारस गुप्ता की सात वर्षीय पुत्री प्रिया गुप्ता को सात दिन पहले बुखार आया था। इलाज के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई। एहतिहातन उन्हें उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से ठीक होकर वह घर आ गई। शनिवार की सुबह अचानक उसे फिर तेज बुखार आया और तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
तिलहर। नगर के मोहल्ला हिंदू पट्टी निवासी राकेश कुमार सक्सेना की विवाहिता पुत्री आकांक्षा सक्सेना वर्तमान समय में मिर्जापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कैहभरा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थीं। वह पिछले कई दिनों से तेज बुखार और डेंगू से पीड़ित थीं। शिक्षिका के परिजनों ने बरेली के एक निजी अस्पताल में कुछ दिन पहले भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिक्षिका की शादी गोरखपुर जिले में हुई थी और उसके पति साथ में कलान में रहते थे। वहीं, नगर के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी कारपेंटर 55 वर्षीय मुंशीलाल की इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उन्हें पांच दिन पहले बुखार आया था। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। तिलहर सीएचसी से उन्हें दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां शनिवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बच्चों से छेड़छाड़ पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, निलंबित
