Video Viral: बीच हवा में एक जगह लटका दिखा विमान, ये वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग!

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक विमान एक जगह पर हवा में स्थिर देखा जा सकता है। किसी भी प्लेन का इस तरह ऊंचाई पर ठहर पाना वैज्ञानिक रूप से भी काफी असंभव है। इस वीडियो को देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन समुद्र के ऊपर हवा में लटका हुआ है। उसमें कोई हरकत नहीं हो रही है वह एक जगह स्थिर है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि प्लेन बिल्कुल अपनी सही पोजीशन में टिका हुआ है, लेकिन चौंकाने वाली बात यही है कि आखिर ये टिका कैसे है।  हालांकि ये वीडियो सभी को चौंका देने वाला है।

वीडियो देख कमेंट्स की भरमार
इस वीडियो को 'एक्स' पर @WillManidis नाम के एक यूजर ने साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज एक प्लेन को हवा में ठहरते हुए देखा। आपको अभी भी ऐसा लगता है कि फिजिक्स रियल है।' वायरल वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं। एक यूजर ने कहा, 'पहले तो अजीब लगा, लेकिन फिर अंत में देखा जा सकता है कि प्लेन पुल के ऊपर से गुजर चुका है, जिसका मतलब है कि ये उड़ रहा था।' 

कई लोगों ने वीडियो को बताया फेक
जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ध्यान दें कि समुद्र पर कोई परछाई नहीं पड़ रही है? पुल की परछाई दिख रही है, तो हमें प्लेन की परछाई भी देखना में सक्षम होना चाहिए। यही नहीं, वीडियो बनाने वाला शख्स तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उसकी नजर से यह स्थिर दिखाई देता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि प्लेन पुल से गुजर रहा है।' वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो को फेक भी बताया है।  

ये भी पढ़ें- Viral Video: लड़कियों ने साड़ी पहनकर इस गाने पर किया गजब का डांस, मूव्स पर फिदा हुए लोग

संबंधित समाचार