लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कालेजों के साथ मिलकर चलायेगा ज्वाइंट प्रोग्राम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय बेहतर कार्य कर रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार की तरफ से भी विश्वविद्यालय को हर संभव मदद करने का प्रयास जारी है। 

अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव मिश्रा ने बताया कि करीब तीन महीने में विश्वविद्यालय की अपनी इमारत बनकर तैयार हो जायेगी। जहां पर आने वाले समय में मेडिकल रिसर्च और स्किल लैब की स्थापना की जायेगी। जिससे टीचर और स्टूडेंट्स गुणवत्तापूर्ण काम कर सकें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के लिए स्किल लैब का निर्माण कराना आसान नहीं होता। हेल्थ को बढावा देने के लिए एमपीएच प्रोग्राम भी शुरु किया जायेगा । नई शिक्षा निति के तहत विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कालेजों के साथ मिलकर ज्वाइंट प्रोग्राम चलायेगा । जिससे इन्वेशन को बढ़ावा मिलेगा । इसी के तहत उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के साथ मिलकर काम करने की बात भी कही है। उन्होंने बताया कि इससे चिकित्सा और इंजीनियरिंग के छात्र एक साथ मिलकर काम कर सकेंगे और चिकित्सा के क्षेत्र में नये शोध हो सकेंगे। जिससे आने वाले समय में नये उपकरण बन सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में विश्वविद्यालय से लगभग 365 मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेज सम्बद्ध है तथा विश्वविद्यालय का सदैव से प्रयास रहा है कि संस्थाओं में प्रवेश प्रक्रिया तथा परीक्षाओं का स्तर उच्च कोटि का हो । हाल ही में विश्वविद्यालय ने नर्सिंग तथा पैरामेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी तथा प्रदेश में स्थित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेजों में लगभग 70 हजार छात्रों ने प्रवेश लिया जो कि बीते वर्ष से लगभग 3 गुना अधिक है।

जोधपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. शान्तनु चौधरी ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा तथा प्रौद्योगिकी शिक्षा के संयुक्त प्रयास से चिकित्सा क्षेत्र में नये-नये तकनीकि उपकरणों के अविष्कार हो रहे हैं। जिनसे नई बिमारियों के इलाज में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के डीन चिकित्सा डॉ. लोकेश अग्रवाल, डीन डेण्टल डॉ. शालीन चन्द्रा, डीन नर्सिंग डॉ. अशोक कुमार विश्नोई, रजिस्ट्रार संजीव कुमार, वित्त अधिकारी नीलम सिंह समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : IND vs PAK : रमीज राजा ने कहा- भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार दुखद और पीड़ादायक

संबंधित समाचार