अलीगढ़ में बड़ा बवाल, राम बारात पर हुआ पथराव - दो घायल, भारी फोर्स तैनात
अलीगढ़, अमृत विचार। जिले के चंडौस कसबे में बड़ा बवाल हुआ है। यहाँ निकल रही राम बारात पर समुदाय विशेष ने पथराव कर दिया है। इसमें दो लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि राम बारात जैसे ही मस्जिद के सामने पहुँची एक वर्ग विशेष ने पथराव कर दिया। सूत्रों के अनुसार तकरीबन 15 से 20 लोगों ने तलवार और डंडों से राम बारात में शामिल लोगों पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि मस्जिद और मंदिर के बीच रास्ते पर ये हमला किया गया है। इस वक्त कई थानों की फोर्स स्थिति को सँभालने में लगी है। राम बारात में शामिल लोगों ने रास्ता जाम कर दिया है। थाने में कई सैंकड़ा लोग मौजूद हैं और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का निधन, लोगों में शोक
