बरेली: पीलीभीत बाईपास को सिक्सलेन बनाने का काम जल्द होगा शुरू, 74 करोड़ का बजट मंजूर
पहले चरण में हवाई अड्डे से सेटेलाइट की तरफ तीन किमी सड़क होगी चौड़ी
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद पीलीभीत बाईपास को दो चरणों में सिक्सलेन करने के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। पहले चरण में एयरपोर्ट से सेटेलाइट बस स्टैंड की ओर करीब तीन किमी तक सड़क को चौड़ा कर सिक्सलेन बनाया जाएगा। इसके लिए 75 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने उम्मीद जताई है कि बजट अवमुक्त होने के बाद अगले महीने यह काम शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: अनाथालय में बच्ची से छेड़छाड़ मामले में SSP ने 52 चौकी इंचार्ज बदले, बिहारी चौकी इंचार्ज भी हटाए
पीलीभीत बाईपास की हालत काफी समय से खराब है। शासन ने पिछले साल प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाले मार्गों को फोरलेन और सिक्सलेन करने का आदेश दिया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने कई सालों से बदहाल पीलीभीत बाईपास को फोरलेन करने का प्रस्ताव तैयार कर दो बार शासन को भेजा था।
करीब छह महीने पहले शासन ने बैरियर-टू चौकी से बड़ा बाईपास तक सड़क को फोरलेन करने के लिए 74 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया लेकिन इसी दौरान जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर पीलीभीत बाईपास को सिक्स लेन करने का करीब 300 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया।
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन नारायण सिंह ने बताया कि कई रिमांडर भेजने के बाद भी जब इस परियोजना को मंजूरी नहीं मिली तो कमिश्नर ने एक बार फिर दो चरणों में पीलीभीत बाईपास को सिक्स लेन करने का प्रस्ताव शासन को भेजा। एक्सईएन के मुताबिक सेटेलाइट बस स्टैंडर से बड़ा बाईपास तक करीब 11.32 किलोमीटर लंबी सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। पहले चरण में एयरपोर्ट से सेटेलाइट बस स्टैंड की ओर करीब तीन किमी सड़क का चौड़ीकरण होगा। इस पर 75 करोड़ की रकम खर्च की जाएगी।
26 मीटर चौड़ी हो जाएगी सड़क
एक्सईएन ने बताया कि बड़ा बाईपास से एयरपोर्ट तक टू लेन सड़क होने से शहरवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सेटेलाइट से बड़ा बाईपास तक सड़क सिक्सलेन होने पर यह सड़क डिवाइडर समेत 26 मीटर चौड़ी हो जाएगी। कुछ जगहों पर सड़क किनारे नाले का निर्माण कराया जाना भी प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पार्षदों के सीयूजी बिल के भुगतान पर लगी आडिट आपत्ति, लेखा विभाग के अफसर बोले- सदन ने दे दी थी स्वीकृति
