रामपुर : जमीन के विवाद में युवक का सिर फोड़ा, रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। टांडा थाना क्षेत्र के मवाना गिरवर सिंह का कहना है कि 18 अक्टूबर को वह ग्राम पंचायत भवन में मौजूद था। गांव के ही रहने वाले योगेंद्र से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। उसी के चलते आरोपी ने पीड़ित गिरवर सिंह को गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट कर सिर में डंडा मारकर उसका सिर फोड़ दिया।
शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। ग्रामीण को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में तहरीर के आधार पर पुलिस ने उस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: जमीनी विवाद में देवर ने भाभी को गोली से उड़ाया, रिपोर्ट दर्ज
