लखनऊ: अखिलेश यादव के बयान पर बोले अजय राय, कहा- सपा को कांग्रेस का सहयोग करना चाहिए
लखनऊ, अमृत विचार। मै एक आम और साधारण आदमी हूं। वह जो चाहें मुझे कह सकते हैं, मेरी लिए हर तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं, मैं कांग्रेस का छोटा कार्यकर्ता हूं, लेकिन बीजेपी को हराना है तो सपा को कांग्रेस का सहयोग करना चाहिए। यह शब्द उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के हैं। उन्होंने यह बातें आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये कही हैं।
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। इतना ही नहीं यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लेकर अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी। जिस पर अजय राय ने बिना अखिलेश यादव का नाम लिये कहा कि वह जो चाहें वैसे शब्दों का इस्तेमाल करें, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए उन्हें कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए। हमने भी घोसी चुनाव में उनका समर्थन किया था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: अब कोई छात्र नहीं होगा साइबर हमलों का शिकार!, खतरों से बचाएंगे मास्टर ट्रेनर
