मुरादाबाद : देवर ने किया दुष्कर्म, शिकायत पर मारपीट कर घर से निकाला
पति की लाचारी का फायदा उठाकर ससुराल के लोग कर रहे उत्पीड़न, पीड़िता का पति बीमारी के कारण गवां चुका है आंखों की रोशनी, चार के खिलाफ रिपोर्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार। गलशहीद थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां देवर ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। महिला का पति गंभीर बीमारी के कारण नेत्रहीन हो चुका है। विरोध करने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र निवासी महिला का निकाह कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुआ था। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसका पति गंभीर बीमारी के कारण नेत्रहीन हो चुका है। जबकि उसका 11 वर्षीय पुत्र एक दुर्घटना में जल चुका है। आरोप है कि पति की लाचारी का लाभ उठाकर उसके देवर उस पर गंदी नजर रखता था।
27 फरवरी 2023 को रात्रि में अकेला पाकर देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर जेठ व अन्य ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसका गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद 28 फरवरी को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर बेटे समेत घर से बाहर निकाल दिया। गलशहीद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जेठ, देवर समेत चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
