बुलेट खरीदने के लिए चुरा ली नाना की बोलेरो, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

चित्रकूट। कोतवाली पुलिस ने बोलेरो चोरी की घटना का खुलासा किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे चोरी की बोलेरो बरामद की गई है। आरोपियों में एक बोलेरो मालिक का नाती है। गौरतलब है कि पहाड़ी थानांतर्गत बाबूपुर निवासी मुल्लूराम उर्फ मूलचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके रिश्तेदार के अहिरनपुरवा माधवगंज कर्वी स्थित घर से किसी ने नई बोलेरो चोरी कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने घटना के खुलासे की जिम्मेदारी उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को दी।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चकजाफर तालाब के पास से विवेचना से प्रकाश में आए आरोपी अमन सिंह उर्फ बेटू पुत्र अभिलाष सिंह निवासी बाबूपुर व आरुष यादव पुत्र रमेश सिंह यादव निवासी अहिरनपुरवा को गिरफ्तार कर लिया। इनसे चोरी की बिना नंबर बोलेरो भी बरामद की गई। पुलिस को आरुष यादव ने बताया कि यह कार उसके नाना मुल्लूराम की है। इसे बेचकर वह नई बुलेट लेना चाह रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी पवन राजपूत शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: मच्छर संभलते नहीं और देश को विश्व गुरु बनाने चले हैं: अखिलेश

संबंधित समाचार