रामपुर : खून में इंफेक्शन फैलने से पंजाब में डा. सिमरन दीप की मौत, परिवार में छाया मातम
बरेली के एक डाक्टर से दिसंबर में होने वाली थी शादी, मौत की खबर सुनते ही परिवार में मच गया कोहराम
डा. सिमरनजीत कौर का फाइल फोटो।
रामपुर,अमृत विचार। शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक और नीमा के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे डा. गुरजीत सिंह चड्ढा की 28 वर्षीय बेटी डा. सिमरनदीप कौर का पंजाब मेडिकल कालेज में निधन हो गया। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया। जिसने भी खबर सुनी वह उनके आवास पर ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहा है। डा. सिमरन जीत कौर का शव रामपुर पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सिविल लाइंस स्थित डा. गुरजीत सिंह चड्ढा के आवास पर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। डा. सिमरनदीप कौर के पिता डा. गुरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि डा. सिमरन पंजाब एक मेडिकल कालेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं थीं। उनकी ड्यूटी डेढ़ सौ बेड के आईसीयू में थी और वह पिछले करीब एक माह से ड्यूटी पर तैनात थीं। वहीं उनके खून में किसी मरीज से इंफेक्शन हुआ और उन्हें करीब दो-तीन दिन तक बुखार रहा। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और वह आईसीयू में बेहोश होकर गिर गईं। जांच में पता चला कि उनके खून में इंफेक्शन हो गया है।
इसके बाद उनके खून को बदला गया लेकिन, डा. सिमरन के ऑर्गन काम छोड़ गए और उन्होंने पंजाब के मेडिकल कालेज में अंतिम सांस ली। डा. सिमरन की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। आकाशवाणी रामपुर की पूर्व केंद्र निदेशक मंदीप कौर भी अमेरिका से परिवार सहित अपनी भतीजी की मौत पर रामपुर पहुंच गईं और परिजनों को ढाढस बंधाया। दिसंबर में डा. सिमरन की बरेली के एक डाक्टर परिवार में शादी होने वाली थी और शादी की तमाम तैयारियां की जा रहीं थीं। जिस लड़के से सिमरन से शादी होनी थी वह लड़का भी डाक्टर है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ठगी का ठठेरी बाजार, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं...रामपुर पहुंचने पर बोले नकवी
