प्रतापगढ़: राजा भैया के प्रतिनिधि ने सीओ जियाउल हक की पत्नी की एफआईआर को दी चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कुण्डा, प्रतापगढ़। हथिगवां के बलीपुर में सीओ कुण्डा जियाउल हक हत्याकांड की सीबीआई जांच फिर से शुरू होने से हलचल है। सीओ की पत्नी परवीन आाजाद की एफआईआर को गलत बताते हुए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव की तरफ से शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई है।

न्यायालय ने मामले में परवीन के साथ ही राज्य सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई 28 नवंबर लगा रखी है। 02 मार्च वर्ष 2013 को नन्हें यादव व उनके भाई सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। माहौल बिगड़ने की जानकारी पर मौके पर पहुंचे तत्कालीन सीओ जियाउल हक की भी हत्या कर दी गई थी। मामले में चार केस दर्ज कराया गया था। एक मुकदमा तत्कालीन एसओ मनोज शुक्ल ने दर्ज कराया था।

इसके बाद सीओ की पत्नी ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप समेत अन्य पर हत्या समेत धाराओं में केस दर्ज कराया था। तीसरा नन्हें यादव व चौथा केस सुरेश यादव की हत्या का दर्ज कराया गया था। सीओ हत्याकांड में दूसरी बार सीबीआइ जांच के लिए आदेश दिए जाने पर रघुराज के प्रतिनिधि ने परवीन आजाद द्वारा दर्ज कराई गई एफआअआर को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें: एक ही विग्रह में विराजमान हैं मां दुर्गा के नौ रूप, नवरात्र में दर्शन-पूजन करने से मिलता है मनवांछित फल

संबंधित समाचार