बरेली: कब्जा मुक्त कराई गई 35 बीघा जमीन पर बनेंग गोशाला और विद्यालय
सदर तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी के आदेश पर अभियान चलाकर अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। शासन की सख्ती और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश पर सदर तहसील प्रशासन ने तीन दिन में अभियान चलाकर 35 बीघा जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है। कब्जा मुक्त जमीन पर गोशाला के अलावा कायाकल्प विद्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालय बनाए जाएंगे।
दरअसल, देवरिया में जमीन विवाद में छह लोगों की हत्या के बाद राज्य सरकार जमीन विवाद के मामलों को गंभीरता से ले रही है। प्रमुख सचिव के आदेश के बाद पिछले दिनों हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी ने भी जमीनी मामलों में कार्रवाई में तेजी लाने के आदेश दिए थे।
उन्होंने जमीन विवादों के मामलों में कमिश्नर और जिलाधिकारी की भी जिम्मेदारी तय होने की बात कही थी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश पर सदर तहसील प्रशासन ने तीन दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व टीमों का गठन किया गया। 20 से 22 अक्टूबर के बीच सरकारी जमीनाें से अवैध कब्जे को हटाया गया।
नायब तहसीलदार रिठौरा विदित कुमार ने मुड़िया अहमदनगर, म्यूडी रानी मेवा कुंवर में 13 बीघा, नायब तहसीलदार भोजीपुरा निरंकार सिंह ने पचदौरा देओवरिया में 6 बीघा, 3 बीघा, नायब तहसीलदार चौबारी अनुजा अत्री ने बेटी देह जागीर और खजुयायी में 13 बीघा को कब्जे से मुक्त कराया है। एसडीएम ने बताया कि कब्जे से मुक्त की गई जमीनों पर गौशाला, जल जीवन मिशन, कायाकल्प विद्यालय का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: घोड़ी के साथ गंदी हरकत करने वाले चार गिरफ्तार, दरोगा पर रुपये लेकर छोड़ने का आरोप
