अमरोहा: धूमधाम से निकाली मां शेरावाली की शोभायात्रा, लोगों ने किया भव्य स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। मंडी धनौरा में दुर्गा अष्टमी के मौके पर शहर में धूमधाम से मां शेरावाली की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। मां शेरावाली का भक्तों द्वारा खींचा जा रहा रथ, लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा।

हिदू सांस्कृतिक संगठन की ओर से मां शेरावाली की शोभायात्रा का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व कमल अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से मां शेरावाली की आरती का किया गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ मुहल्ला महादेव स्थित प्राचीन नव दुर्गा के मंदिर से हुआ, जो अहिसा स्तंभ चौराहा, कंचन बाजार, हरदेव बाजार, अग्रसेन बाजार, पुराना स्टेट बैंक चौराहा, छोटी मस्जिद, तिकोना स्कूल, सब्जी मंडी को होती हुई गढ़ी मंदिर धर्मशाला पर पहुंचकर समाप्त हो गई। 

शोभायात्रा में शामिल माता काली का अखाड़ा, बजरंग अखाड़ा, खाटू श्याम अखाड़ा, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, हनुमान जी, राम सीता, श्री खाटू श्याम बाबा, मां भगवती आदि झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। मां शेरावाली का भक्तों द्वारा खींचा जा रहा रथ लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। शोभायात्रा का शहर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। समापन पर आरती का प्रसाद का वितरण किया गया। 

शोभा यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, दीपक गर्ग, समरपाल, ऋषि पाल सैनी, जितेंद्र सैनी ,शिवम कुमार, शिवकुमार शर्मा, हरिओम त्रिवेदी राहुल कुमार रूपेश कुमार ,आमोद,गुलाब सिंह,सुमन,कलपना,मंजू राजेंद्र सैनी व कृपाल सैनी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: किन्नर की मां को बंधक बना कर लाखों की लूट, पुलिस ने चोरी में दर्ज किया मुकदमा

संबंधित समाचार