अमरोहा: किन्नर की मां को बंधक बना कर लाखों की लूट, पुलिस ने चोरी में दर्ज किया मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फोटो- घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।

हसनपुर, अमृत विचार। बदमाशों ने किन्नर की मां को हथियार दिखा बंधक बनाकर लाखों रुपये का सामान लूट लिया। वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लूट की वारदात को चोरी में दर्ज किया है।

क्षेत्र में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं। शनिवार रात मोहल्ला काला शहीद निवासी किन्नर हाजी नाहिद घर में बैठे थे। उनकी बुजुर्ग मां कैसर जहां दो मंजिला मकान की छत पर थीं। इस दौरान दो बदमाश दो मंजिला मकान पर पहुंच गए। बदमाशों ने किन्नर की मां को गन प्वाइंट पर लेकर उनके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। उनके मुंह में भी कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद बदमाशों ने कमरे में रखे सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।

बदमाश करीब आधे घंटे तक किन्नर के घर में लूटपाट करते रहे। सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार सिंह व कोतवाल विनय कुमार मौके पर पहुंच गये। उन्होंने किन्नर व उसकी मां से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी हैं। सूचना पर एसओजी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। पुलिस इसे किन्नरों का आपसी बंटवारा होना भी मानकर चल रही है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट चोरी में दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा : दवा लेकर लौट रहे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत, एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से छाया मातम

संबंधित समाचार