एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में गृहमंत्री अमित शाह के मामले की सुनवाई टली
सुलतानपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व दो अन्य के खिलाफ दायर मानहानि केस की सुनवाई एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में सोमवार को टल गई। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल और विनय मालवीय के खिलाफ 22 फरवरी 2018 को कोर्ट में परिवाद दायर किया था।
परिवादी का आरोप है कि गृहमंत्री अमित शाह ने 10 जून 2017 को छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अजय जायसवाल और विनय मालवीय पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इससे परिवादी की भावनाएं आहत हुईं। मामले में सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: बिजली चोरी करके खेत में करंट प्रवाहित करने के आरोपी पर दर्ज होगा केस, कोर्ट ने दिया आदेश
