बरेली: पूनम फोगाट और अंजू मलिक के बीच बराबरी पर छूटा मुकाबला
दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती देखने पहुंची दर्शकों की भीड़
फोटो- जोगी नवादा में दंगल के दौरान अंजू को पटकनी देने का प्रयास करती पूनम फोगाट।
बरेली, अमृत विचार। बाबा वनखंडी नाथ मंदिर में चल रहे विराट दंगल में सोमवार को आम दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ रही। अधिकांश दर्शक महिला पहलवानों की कुश्ती देखने को लेकर उत्साहित रहे। फोगाट परिवार की पूनम पहलवान और दिल्ली की अंजू मलिक के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों पहलवानों के बीच 11 मिनट कुश्ती चली, मगर बराबरी पर छूटी।
पुरुषों में सबसे बढ़ी कुश्ती 11 हजार रुपये की रही। इसमें दिल्ली के आसिफ पहलवान और हरियाणा के भीम पहलवान के बीच रही। यह कुश्ती 31 मिनट रही। मुकाबला बराबरी पर छूटा। आयोजकों के अनुसार सोमवार को 33 मुकाबले हुए। सभी बराबरी पर छूटे।
पहली कुश्ती अलीगढ़ के साबिर और हरियाणा के साहिल के बीच हुई। मुकाबले में कई बार पहलवानों की ओर से मजबूत पकड़ बनाई गई। रोमांच को देखते हुए रेफरी की ओर से 10 मिनट की कुश्ती को 5 मिनट और बढ़ाया गया, लेकिन परिणाम ड्रा ही रहा। मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू, संरक्षक धर्मेंद्र राठौर, सुनील दत्त शर्मा, संरक्षक हरिओम राठौर, सुरेश चंद्र राठौर, दंगल अध्यक्ष संदीप शर्मा, अजित पहलवान आदि मौजूद रहे
यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस की मदद से तीन सौ बेड अस्पताल से खाली कराए जाएंगे अवैध कब्जे
