PAK vs AFG : मैदान पर झूमे दो पठान...पाकिस्तान की हार पर राशिद खान के साथ जमकर नाचे इरफान, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चेन्नई। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। यह मैच अफगानिस्तान ने आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी अफगानिस्तान टीम जश्न में डूबी हुई थी। इसी बीच अफगान टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान और भारत के दिग्गज इरफान पठान चेन्नई में बीच मैदान पर ही नाचना शुरू हो गए। नाचने के बाद पठान ने राशिद को गले लगा लिया। अब दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद वीडियो साझा की है और कैप्शन में लिखा, 'मैंने अपना वादा पूरा किया। राशिद ने मुझसे कहा था कि हम फिर जीतेंगे। मैंने उनसे कहा था कि मैं फिर डांस करूंगा'।

https://www.instagram.com/p/CywLbYsywW5/?hl=en

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे। अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर पहली जीत है। इस हार के पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। 

ये भी पढे़ं: PAK vs AFG: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

संबंधित समाचार