सीतापुर जेल में आजम से बेटे अदीब सहित दो सपा नेताओं ने की मुलाकात
इस दौरान पूर्व विधायक अनूप गुप्ता व सपा जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
सीतापुर, अमृत विचार। जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खां से तीसरे दिन मुलाकात करने उनका बेटा अदीब खां जेल पहुंचा। इस मुलाकात के दौरान बेटे अदीब के साथ महोली के पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता और सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव मौजूद रहे। जेल के अंदर करीब 1 घण्टे तक चली मुलाकात के बाद जेल से बाहर आने पर सपा नेताओं ने मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधी। वहीं बेटे अदीब ने आज़म को जेल मैनुवल से सुविधाओं को मिलने का दावा किया। मीडिया के अन्य सवालों पर उन्होंने भी चुप्पी साध ली।
बताते चले कि सपा के कद्दावर नेता आज़म खां और उनकी पत्नी तंजीम और बेटे अब्दुल्ला आज़म को रामपुर कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई थी। बीते रविवार को सुरक्षा कारणों के चलते आज़म खां को रामपुर से सीतापुर जेल और बेटे अब्दुल्ला आज़म को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया था। बुधवार की सुबह बेटे अदीब ने रामपुर से आकर जिला कारागार सीतापुर में जेल मैनुअल के हिसाब से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पंजीकरण कराया। दोपहर करीब 12 बजे बेटे अदीब और पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता सहित सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने जेल में आज़म से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें -UP news : अखिलेश यादव ने चिकित्सा सेवा पर उठाये सवाल, कानपुर की घटना पर कही ये बात
