लखनऊ: वीडियो कॉल कर महिला ने की खुदकुशी, जांच जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/ठाकुरगंज, अमृत विचार। सआदतगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत वजीरबाग में मायके में रह रही नेहा (26) ने पति को वीडियो कॉलकर फंदे से लटककर जान दे दी। मृतका की मां फातिमा ने बताया कि बेटी दामाद को लेकर काफी समय से मायके में रहती थी। गत 30 सितम्बर को इरफान खाड़ी देश में नौकरी के लिए चल गया। 

बताया कि जिस वक्त घटना हुई बेटी घर पर अकेली थी। इसी बीच नेहा ने ऊपर के कमरे में जाकर पति इरफान को वीडियो कॉल की। इसके बाद उसने फंदा लगा लिया। पड़ोसियों ने नेहा को फंदे से लटकता देख परिजनों को सूचना दी। वहीं, मृतका के भाई रिजवान ने बहनोई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मृतका के मोबाइल की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच मेडिकल कॉलेज में जनरेटर बंद! अंधेरे में हो रहा महिलाओं का इलाज और प्रसव

संबंधित समाचार