रामपुर : आजम खां के करीबियों के घर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप...देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शुक्रवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुई छापामार कार्रवाई, ठेकेदारों के मोहल्लों में पसरा सन्नाटा, लोग घरों में दुबके

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के करीबियों पर भी अब आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार सुबह 8 बजे आयकर विभाग ने जिले के करीब एक दर्जन से अधिक ठेकेदारों के घर छापामारी की। आयकर विभाग की छापामारी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। देर रात तक जांच पड़ताल जारी रही। इधर, अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

शहर में शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की दौड़ती हुई गाड़ियां आजम खां के करीबी ठेकेदारों के आवासों पर जाकर रुकीं। दरवाजों पर पुलिस बल तैनात हो गया और आयकर विभाग के अधिकारी ठेकेदारों के घरों में दाखिल हो गए। आयकर विभाग के अधिकारी शाम तक घरों में संदेहात्मक जगहों पर छानबीन करते रहे।

शहर के मोहल्ला खारी कुआं पर ग्राम खानपुर का पूर्व प्रधान अनोखे अली के आवास पर छापेमारी कर रही टीम में शामिल आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टीम कब तक रुकेगी इस बाबत कुछ कहा नहीं जा सकता। कहा कि अभी दस्तावेजों और संदेहात्मक जगहों पर छानबीन चल रही है।

ये भी पढ़ें : आजम खां की पत्नी से नहीं मिल सके कांग्रेसी, जेलर ने कहा- उनके पास नहीं आई कोई पर्ची

संबंधित समाचार