मुरादाबाद : 2.21 करोड़ से गुलाब मस्जिद से हरथला तक बनेगी सड़क, टूटी सड़क से हिचकोले खाकर गुजर रहे राहगीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

430 मीटर लंबी टूटी सड़क से हिचकोले खाकर गुजर रहे राहगीर, एंबुलेंस में मरीजों की जान रहती है सांसत में 2.21 करोड़ से गुलाब मस्जिद से हरथला तक बनेगी सड़क

कांठ -हरिद्वार रोड पर  हरथला के पास गुजरते वाहन।

मुरादाबाद,अमृत विचार। पीलीकोठी से कांठ रोड होकर नजीबाबाद-हरिद्वार जाने वालों का सफर जल्द आसान होगा। कांठ रोड पर गुलाब मस्जिद से हरथला तक की टूटी व गड्ढे में तब्दील 430 मीटर लंबी सड़क का निर्माण लोकनिर्माण विभाग 2.21 करोड़ रुपये से कराएगा। इसमें एक करोड़ रुपये मुरादाबाद विकास प्राधिकरण देगा। 

महानगर के कांठ रोड पर कई महीनों से गुलाब मस्जिद से लेकर हरथला तक की सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। इससे हर दिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। सड़क के टूटने से ट्रक, बस, स्कूल वाहन, एंबुलेंस आदि वाहन हिचकोले खाते हुए जाते हैं। राहगीरों के लिए 430 मीटर की यह दूरी दर्द बन जाती है। एंबुलेंस से जाने वाले गंभीर मरीजों की जान यहां से गुजरते समय और जोखिम में पड़ जाती है। बरसात में कई स्कूलों के वाहन इसमें फंसे। लेकिन, खुशी की बात यह है कि अब इससे होकर जाना आसान होगा। 430 मीटर दूरी तक की सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की ओर से 2.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। जिसमें से एक करोड़ रुपये प्राधिकरण की ओर से मिलना है। सड़क को इंटरलाकिंग से बनाया जाएगा।

64 लाख रुपये से हरथला आबादी में होगी सड़क मरम्मत 
23 सितंबर को हुई बैठक में मुरादाबाद-हरिद्वार-देहरादून (एसएच-49) के हरथला की 500 मीटर सड़क मरम्मत का प्रस्ताव रखा गया था। जिसकी लागत 64.3 लाख रुपये है। 4 अक्टूबर को प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण को सक्षम अधिकारी बनाकर इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी। जिस पर रिपोर्ट लग चुकी है। अब टेंडर के माध्यम से मरम्मत कराई जाएगी।

सड़क किनारे के बिजली के खंभे शिफ्ट होंगे 
सड़क के किनारे बिजली के खंभे शिफ्ट होंगे। वहीं नगर निगम नाला निर्माण कराएगा। इसके लिए अतिक्रमण चिह्नित कर हटाया जा चुका है। वहीं कई दुकानदारों ने प्रशासन की सख्ती देखकर खुद ही अतिक्रमण की सीमा में आने वाले निर्माण को तोड़ लिया।  

महानगर के गुलाब मस्जिद से हरथला जाने वाली 430 मीटर लंबी सड़क बनाने के लिए 2.21 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बना है। प्राधिकरण एक करोड़ रुपये देगा। शासन से जैसे ही बजट मिलेगा काम शुरू कराएंगे। अन्य सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए कदम बढ़ाया गया है। जल्द ही सड़कें गड्ढामुक्त होंगी। -मोहम्मद नवेद अहमद, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लोकनिर्माण विभाग

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सहकारी समितियों के सदस्य बनने के लिए 34 हजार किसानों ने किया आवेदन, मिलेगा फायदा

संबंधित समाचार