मुरादाबाद : 9 नवंबर को होगी संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक
मुरादाबाद,अमृत विचार। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 नवंबर को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में होगी।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव राकेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में 4 नवंबर तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में संभाग के अराष्ट्रीयकृत/निजी बस मार्गों पर बस संचालन के लाइसेंस, बस, सीएनजी, आटो रिक्शा के मृत लाइसेंस धारकों के वारिसों को लाइसेंस प्राधिकार स्थानांतरण के लिए मिले आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। इसलिए ऐसे इच्छुक लोग समय से अपना आवेदन उपलब्ध कराएं। इसके अलावा डीजल चालित स्कूल वाहनों के परमिट जारी करने पर विचार होगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हत्या, लूट, अपहरण की 33 घटनाओं का राजफाश, जानिए...
