लखनऊ : सीएम योगी ने 'नई भाजपा के नए शिल्पकार' पुस्तक का किया विमोचन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। इसके पीछे की वजह बीजेपी का संगठनात्मक कौशल है। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। यह जो कहती है वह करती है। यह कहना है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का। उन्होंने यह बातें नई भाजपा के नए शिल्पकार पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कही। यह पुस्तक वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह ने लिखी है। इस पुस्तक में पीएम मोदी के कार्यकाल के बारे में बताया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि राज नेताओं पर अक्सर लोग विश्ववास नहीं करते है, लेकिन बीजेपी ने अपनी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रखा है। बीजेपी ने जो कहा वह करके दिखाया है। इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुये कहा कि आज योजनाओं का सीधा फायदा लोगों को मिल रहा है। लाभार्थियों के सीधे एकाउंट में पैसा जा रहा है। इसके पीछे की वजह पीएम मोदी का विजन है। जिसकी वजह से टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल हो रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो सब करके दिखाया है। पीएम जनधन योजना, जीएसटी, तीन तलाक पर कानून, अनुच्छेद  370 हटाने, सर्जिकल स्ट्राइक, गलवान में चीन को जवाब देना और नारी शक्ति वंदन अधिनियम इसके बड़े उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं देश की गौरव गाथा लिखने की शुरुआत करने वाले वर्तमान भारत देश के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में गुजरात में स्थापित किया गया है। यह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जो कहा वो किया वाले नेतृत्व में हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नारा सबका साथ, सबका विकास केवल नारा नहीं है। भारत की हकीकत बन चुका। आज शासन की सभी योजनाएं बिना भेदभाव के लोगों तक पहुंच रही हैं।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, एमएसएमई मंत्री राकेश कुमार सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


ये भी पढ़ें -देश की अर्थव्यवस्था में रहा अरविंद भाई का योगदान : पीएम मोदी

संबंधित समाचार