बरेली: रोजगार मेले में 98 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा मुख्य अतिथि रहे

बरेली, अमृत विचार। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में मैत्री सामुदायिक केंद्र के प्रेक्षागृह में पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहे। मेले में गृह राज्यमंत्री ने 98 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। जिसमें रेलवे से 72, डाक विभाग से 24 व 2 अभ्यर्थी वित्त सेवा से थे। 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेले के वर्चुअल उद्घाटन के बाद नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित किया। इससे पहले मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर रेखा यादव ने कहा कि मंडल पर रोजगार मेला के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड से 75 कर्मचारियों और रेलवे भर्ती सेल से 716 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त अनुकम्पा के आधार पर 20 नियुक्तियां की गई हैं। 

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में लोडिंग, समयपालन, यात्री भाड़ा व माल भाड़ा से आय, विद्युतीकरण व रद्दी माल की बिक्री के क्षेत्र में मंडल की उपलब्धि अब तक की सर्वाधिक रही है। लदान 157 मीट्रिक टन एवं विद्युतीकरण 175 आरकेएम हुआ है। लागत में कटौती कर 107 करोड़ रुपये की रिकार्ड बचत की गई। शाहगढ़ मैलानी के बीच ट्रेन चलाने की सहमति मिल गयी है। जल्द ही ट्रेन संचालित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: डेंगू के बढ़ते प्रकोप और निजी लैबों में लापरवाही पर लगे अंकुश

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी