Kanpur Air Pollution: Diwali से पहले ही शहर की बिगड़ी हवा… वायु प्रदूषण ने बजाई खतरे की घंटी, AQI इतने के हुआ पार
कानपुर में दिवाली से पहले ही शहर की हवा बिगड़ गई।
कानपुर में दिवाली से पहले ही शहर की हवा बिगड़ गई। वायु प्रदूषण ने खतरे की घंटी बजाई। एक्यूआई खराब स्थिति में पहुंचा।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में वायु प्रदूषण ने दीपावली से पहले ही चेतावनी की घंटी बजा दी है। एक्यूआई लगातार बढ़ने से हवा खराब स्थिति में पहुंच गई है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं।
शासन के निर्देश के बाद भी शहर में नियमों के विपरीत धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहे हैं। सड़कों पर निर्माण सामग्री पड़ी है। ट्रकों पर कूड़ा बिना ढके ढोया जा रहा है, तो कई जगह जलाया भी जा रहा है। ऐसे ही कारणों से रविवार को छुट्टी के दिन सड़कों पर वाहनों का दबाव नहीं होने के बावजूद शहर का एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया।
शासन ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए निर्माण कार्यों पर सख्ती की है। शहरी क्षेत्र में खुले में निर्माण कार्य पर रोक लगाई है। इसके बाद भी शहर में नियमों को धता बताकर खुलेआम निर्माण कार्य चल रहे हैं। पुराने मकान तोड़कर मिट्टी और मलबे के ढेर सड़क पर लगा दिए गएहैं। सड़क पर ही मौरंग, बालू और गिट्टी फैलाकर और बिना ढके भवनों को ताना जा रहा है।
जबकि निर्माण कार्यों में 10.5 मीटर और 7.5 मीटर के बैरिकेड्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्माण कार्य को हर स्टेज में हरे तिरपाल या जूट की शीट से ढकने के लिए कहा गया है। निर्माण स्थल पर स्प्रिंकलर सिस्टम अनिवार्य रूप से रखने के साथ ही किसी भवन को ध्वस्त करने के दौरान भी उसे ढकने के निर्देश हैं। लेकिन शहर में इनमें से एक भी नियम पूरा नहीं किया जा रहा है।
नेहरू नगर और आईआईटी में प्रदूषण मिला सबसे ज्यादा
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक रविवार शाम चार बजे शहर का औसत एक्यूआई 192 रिकॉर्ड किया गया। आईआईटी स्थित प्रदूषण स्टेशन पर एक्यूआई शाम छह बजे 234 मापा गया, जबकि इसी दौरान नेहरू नगर स्टेशन में एक्यूआई 260 रिकॉर्ड किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है।
धूल का गुबार वायुमंडल में रुकना शुरू
कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील ने बताया कि ठंड की दस्तक और तापमान गिरने से वायुमंडल में हवा का दबाव कम हुआ है। इससे धूल का गुबार वायुमंडल में रुकना शुरू हो गया है। कानपुर में मेट्रो का काम होने, खराब सड़कें, कूड़ा निस्तारण न होना, उड़ती धूल से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। दीपावली पर आतिशबाजी भी शुरू हो जाएगी। मौसम में नमी बढ़ने से धुंध छाना शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में स्थिति बिगड़ गई है। अगर तुरंत बचाव के उपाय नहीं किए गए तो शहर में भी प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा।
स्थान एक्यूआई स्तर
नेहरू नगर 260 खराब
आईआईटी कानपुर 234 खराब
एनएसआई, कल्याणपुर 168 मध्यम
एफटीआई किदवई नगर 113 मध्यम
(नोट: रविवार शाम 6 बजे का आंकड़ा)
शहर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। कूड़ा भरकर ले जाने वाले ट्रकों की कैमरों से मॉनीटरिंग हो रही है। चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है। प्रदूषण रोकने के लिए शासन के निर्देशों का पालन होगा।- प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर नगर आयुक्त
ये भी पढ़ें- Kanpur News: इन मार्गों पर आज से नहीं चलेंगे ई-रिक्शा, पकड़े जाने पर यातायात पुलिस करेगी कार्रवाई
