PDA Yatra : साइकिल यात्रा में शामिल हुये अखिलेश, कहा- बांटने वाली ताकतों से देश को बचाना है
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंची साइकिल यात्रा में शामिल हुये हैं । यह साइकिल यात्रा जनेश्वर मिश्रा पार्क पर आकर रुकेगी।
अखिलेश यादव साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ बढ़ रहे हैं। उनके साथ सपा के स्थानीय नेता और समर्थक मौजूद हैं।
आज है PDA साइकिल यात्रा :
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2023
‘सामाजिक न्याय’ होगा पक्का
जब घूमेगा बदलाव का चक्का! pic.twitter.com/adtElsV9at
अखिलेश यादव करीब 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज तक एकता का संदेश पहुंचायेंगे। यह साइकिल यात्रा पीडीए यात्रा के तहत निकाली गई है। जिसका समापन जनेश्वर मिश्र पार्क पर होगा।
इस यात्रा से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता कर कहा कि थोड़ी देर में ही पीडीए यात्रा शुरू होने वाली है। इस मौके पर सपा प्रमुख ने एक एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूरा पीडीए हमारे साथ है। कहा कि हमारे साथ आदिवासी भाई भी हैं अल्पसंख्यक भाई भी हैं।
उन्होंने कहा कि पीडीए यात्रा काफी दिनों से चल रही है जो 22 नवंबर को सैफई इटावा में संपन्न होगी। आज चूंकी ये यात्रा लखनऊ पहुंची है तो मैं इस यात्रा में शामिल हो रहा हूं। उन्होंने इशारों इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जान सकते हैं कि कौन सा दल इस यात्रा से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद देश को बांटने वाली ताकतों से भारत को बचाना मुख्य मकसद है।
यह भी पढ़ें : कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने परिजनों से की मुलाकात
