बहराइच: अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, तीन मवेशियों की जलकर मौत, लाखों का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। मधवापुर गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। अग्निकांड में तीन भैंस की जलकर मौत हो गई। जबकि पांच मवेशी झुलसकर घायल हुए हैं। लाखों का नुकसान आग लगने से हुआ है।

मोतीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर के मजरा छोटा भिउरा निवासी रामखेलावन यादव पुत्र छोटे लाल यादव के परिवार के लोग रविवार रात को खाना खाने के बाद सो रहे थे। पास के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। 

cats02

परिवार के लोगों ने मकान से सामान निकालना शुरू किया। लेकिन तब तक आपकी चपेट में आने से तीन भैंस की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि तीन भैंस और दो गाय झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 

आग लगने की सूचना तहसील को दी गई है। सोमवार सुबह गांव पहुंचे राजस्व कर्मियों ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट भेज दी है। आग में अनाज, कपड़ा और बर्तन जल गए। डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि क्षति रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कल, बीएचयू में होगा रन फार यूनिटी का आयोजन

संबंधित समाचार