वाराणसी: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कल, बीएचयू में होगा रन फार यूनिटी का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

वाराणसी। पूर्व उप प्रधानमंत्री और देश के प्रथम गृहमंत्री की मंगलवार को जयंती पूरे देश में मनाई जाएगी। इस आयोजन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है। यह दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में मनाया जाता है। इस मौके पर बीएचयू में रन फार यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। 

जानकारी देते हुए बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर बीसी कापड़ी ने बताया कि बीएचयू में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर कल मालवीय भवन से लगभग 500 लोग इस यूनिटी में भाग लेंगे। इस दौड़ में विश्वविद्यालय क्या कोई भी भाग ले सकता है। सभी विश्वविद्यालय के छात्र और कर्मचारी रहेंगे।

यह दौड़ मालवीय भवन से प्रारंभ होकर आईआईटी सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए एमपी थियेटर में आकर समाप्त होगा। यह दौड़े लगभग साढे चार किलोमीटर की होगी। इस रन फॉर यूनिटी को कल रिटायर्ड हो रहा है प्रोफेसर डीके दूरैया हरी झंडी दिखाएंगे। जो की मुख्य अतिथि के रूप में भी उपस्थित रहेंगे कल इनका सम्मान भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर: चमन भाटी हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाई सजा, चार अपराधियों को मिला आजीवन कारावास...

संबंधित समाचार