Sardar Patel jayanti : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी ने Run For Unity का किया शुभारम्भ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारत की एकता के सूत्रधार कहे जाने वाले लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रन फॉर यूनिटी का शुभारम्भ किया। इस मौके पर स्कूलों के बच्चे, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा महकमे से जुड़े लोग उपस्थित रहे। सीएम और रक्षा मंत्री ने सभी को राष्ट्रीय एकता के महत्त्व के बारे में भी बताया और उन्हें शपथ दिलाई। 

5 - 2023-10-31T102930.431

प्रदेश भर के सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान बच्चों को पटेल जयंती मनाने के बारे में भी बताया गया। स्कूलों में निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 

स्कूलों में पटेल जयंती के मौके पर निकाली जाने वाली प्रभाती फेरी की फोटो भी बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए मेल पर शिक्षकों को भेजनी होगी। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी को भी फोटो सहित जानकारी देनी होगी। इस फोटो में विद्यालय के सभी शिक्षकों का होना अनिवार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें -सोनिया, खड़गे और राहुल ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें की श्रद्धांजलि अर्पित

संबंधित समाचार