स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नर्मदा। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को गुजरात में नर्मदा ज़िले के एकता नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में सरदार साहब की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।

ये भी पढ़ें - PM मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलायी प्रतिज्ञा

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर यहां पिछले छह वर्षों से भव्य एकता परेड का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्री मोदी की उपस्थिति में विश्व की सबसे ऊंची सरदार साहब की अद्वितीय प्रतिमा के सान्निध्य में यूनिटी इन डायवर्सिटी की थीम पर एकता परेड आयोजित की गयी। एकता परेड का नेतृत्व 2020 बैच के आईपीएस कोरुकांडा सिद्धार्थ ने किया।

गुजरात पुलिस, अर्धसैनिक बलों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसी की संस्थाओं ने अनुशासित और साहसपूर्ण परेड प्रस्तुत की। सरदार साहब की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।

परेड के विशेष आकर्षणों में महिला सी.आर.पी.एफ. बाइकर, यशस्विनी द्वारा डेयरडेविल शो, बी.एस.एफ. का महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफी प्रोग्राम, विशेष एनसीसी शो, स्कूल बैंड डिस्प्ले, जी20 समिट, चंद्रयान प्रोजेक्ट की सफलता, भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम द्वारा फ्लाय पास्ट, गुजरात सहित देश के पांच अन्य राज्यों क्रमशः असम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश के पुलिस बल द्वारा

मार्चपास्ट, सीमावर्ती राज्यों के सीमावर्ती वाइब्रेंट गांवों की आर्थिक सद्धरता का प्रदर्शन और देश के विभिन्न राज्यों की विविधतापूर्ण संस्कृति का परिचय कराने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश रहा। सरदार साहब की अद्वितीय प्रतिमा के सान्निध्य में अलग-अलग राज्यों की पुलिस और देश के अर्धसैनिक बलों, सुरक्षा एजेंसियों के विभिन्न वर्दीधारी दलों ने अनुशासित और शौर्यपूर्ण परेड प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित और मंत्रमुग्ध कर दिया।

परेड में आई.टी बी.पी., सी.आई.एस.एफ., सी.आर.पी.एफ., बी.एस.एफ. की अनुशासित परेड में साहस और शौर्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन सभी के मन को भा गया। गुजरात-दिल्ली-पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने पुलिस बैंड की शौर्यपूर्ण मधुर धुनें बजाईं। इसके अलावा सरदार साहब के अविस्मरणीय प्रवचनों के अंशों का भी ध्वनि प्रसारण किया गया।

ये भी पढ़ें - विपक्षी सांसदों के दावों के बाद सरकार ने दिए Apple Iphone मामले में जांच के आदेश 

संबंधित समाचार