काशीपुर: व्यापारी पर जानलेवा हमले के मामले में कई और लोगों के नाम आए सामने
काशीपुर, अमृत विचार। उद्यमी अनूप अग्रवाल केस में कई और लोगों की संलिप्तता भी पुलिस जांच में सामने आई है। अनूप अग्रवाल सहित इन लोगों की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। हालांकि पुलिस को अभी सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा भी कर रही है। उधर पुलिस गिरफ्तार नहीं होने पर एनबीडब्लू की कार्रवाई के बाद इन आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई के लिए आवेदन करेगी।
स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि कुछ दिन पूर्व उद्यमी अनूप अग्रवाल ने उससे 20 लाख रुपये मांगे थे, इंकार करने पर वह भड़क गया और 22 अक्टूबर को रामलीला मैदान में अनूप अग्रवाल उसे एक कोने में ले गया उसने अपने मोबाइल में उसकी एक एडिट आपत्तिजनक वीडियो दिखाते हुए कहा कि अब तू अनूप लाला को 20 की बजाय 40 लाख रुपए देगा।
जहां उसका पुत्र अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज व राजू बाजवा समेत 15-20 लोग वहां आ गए। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। अमोल ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी। इसी दौरान अनूप ने सभी को हटा दिया और हत्या करने के इरादे से उस पर गोली चला दी। परंतु वह बाल बाल बच गया।
बाद में आरोपी उसे धमकाते हुए चले गए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। जांच में पुलिस को एक शराब कारोबारी व उसके पार्टनर की संलिप्तता भी मिली है। पुलिस ने अनूप अग्रवाल सहित उनकी भी तलाश शुरू कर दी है। विवेचना अधिकारी कटारोताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि जांच में कई और लोगों की संलिप्तता भी मिली है। जिसमें वरुण और अजय नाम के व्यक्तियों की संलिप्तता भी पाई गई है। पुलिस सभी की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।