मुरादाबाद : चोरी का ई रिक्शा दलपतपुर में बेचने पहुंचा आरोपी, कबाड़ी ने पुलिस से पकड़वाया
मुरादाबाद। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर चौराहे पर चोरी का ई रिक्शा बेचने पहुंचे आरोपी को कबाड़ी ने पुलिस को फोन कर पकड़वा दिया। पकड़े गए आरोपों के मुताबिक, वह जामा मस्जिद के पास से ई रिक्शा को चोरी किया था।
शुक्रवार दोपहर में वह दलपतपुर चौराहे पर ई रिक्शा को ले जाकर पहले उसमें बैटरी निकाली एल, जिसे बेचने को वह कबाड़ी के पास गया था। बैटरी की कीमत के मुताबिक काफी कम पैसे पर बेचने को तैयार आरोपी को कबाड़ी भांप गया और उसने दलपतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज को फोन कर मामले की खबर दी। कुछ देर बाद पुलिस आई और उसे हिरासत में लेकर चली गई।
बातचीत में आरोपी ने बताया कि वह पहली बार शुक्रवार रात को ई रिक्शा चोरी किया था। उसे परिवार में दवा के लिए पैसों की जरूरत थी। उधर, मूंढापांडे थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। चोरी वाला ई रिक्शा भी बरामद किया गया है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : टाटा मैजिक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत...दो महिलाएं घायल
