मुरादाबाद : आरोपी ने किशोर को उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर डराया, ठग लिए 8 लाख रुपये
मुरादाबाद,अमृत विचार। रुपये उधार न देने पर किशोर को आरोपी ने उसके माता-पिता को जान से मार देने की धमकी देकर उसे डराया। डरे सहमे किशोर ने आरोपी को धीरे-धीरे कर पेटीएम बार कोड और नकद कुल आठ लाख रुपये ठग लिए हैं। इस मामले में किशोर के बाबा ने सिविल लाइन कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी है। इसमें साहब बहादुर भटनागर ने नीलकंठ कॉलोनी के आरोपी अक्षत भटनागर को नामजद किया है। साहब बहादुर भटनागर रामगंगा विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका पौत्र शौर्य भटनागर अभी 13 साल का हे। पौत्र शौर्य ने एक बर्ड-डे पार्टी में उनकी मुलाकात आरोपी अक्षत भटनागर से कराई थी। उस दौरान आरोपी ने उनके पौत्र शौर्य का मोबाइल नंबर भी ले लिया था। इसके बाद अक्षत भटनागर उनके पौत्र के फोन पर कॉल करने लगा। अपनापन दिखाने लगा, फिर कुछ दिन बाद उसने उनके पौत्र को कॉल कर मिलने के लिए बुलाया और कुछ जरूरत बताकर उससे रुपये उधार मांगे। शौर्य ने यह रुपये देने से अक्षत भटनागर को मना कर दिया। जिस पर आरोपी ने उनके पौत्र को थप्पड़ मार दिया और धमकाया कि तुझे और तेरे माता-पिता को जान से मार दूंगा। साहब बहादुर भटनागर ने बताया कि शौर्य इस घटना को घर में किसी को नहीं बताया और वह अक्षत भटनागर को पेटीएम बार कोड से और नकद तरीके से रुपये दे दिए।
इसके बाद आए दिन अक्षत भटनागर उसे कॉल कर डराता था और उससे रुपये लेता रहा। इस तरह तीन महीने तक उसने शौर्य को धमकाकर रुपये ठगे। साहब बहादुर भटनागर ने बताया कि इस सबके बीच उनका पौत्र शांत-गुमसुम रहने लगा था। घर के लोग उससे सुस्त रहने का कारण पूछते तो वह कुछ भी नहीं बता रहा था। इधर, कई दिन से जब शौर्य अधिक परेशान दिख रहा था तो उससे सख्ती से पूछा गया तब उसने पूरा राज घर के लोगों के सामने खोला था। जिसे सुनकर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
साहब बहादुर भटनागर ने बताया कि शौर्य से घटना जानने के बाद उन्होंने भी अक्षत भटनागर को फोन किया तो वह उन्हें भी धमकाने लगा और गाली-गलौज भी किया। यही नहीं, आरोपी ने फोन पर बातचीत में साहब बहादुर भटनागर से कहा कि यदि आपने अगले दस दिन में और 10 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उनके पौत्र को भी जान से मार देगा। इस मामले में सिविल लाइन थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : चोरी का ई रिक्शा दलपतपुर में बेचने पहुंचा आरोपी, कबाड़ी ने पुलिस से पकड़वाया
