यूनान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 5.2 तीव्रता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एथेंस। यूनान की राजधानी एथेंस के पास शुक्रवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी गयी। यूरो-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने यह जानकारी दी।

 ईएमएससी ने कहा कि भूकंप एथेंस के उपनगर पेरीस्टेरी से 79 किलोमीटर (49 मील) उत्तर-पश्चिम में आया। इसका केंद्र जमीन की सतह से 11 किलोमीटर (6.8 मील) गहराई स्थित था। जिस जगह भूकंप के झटके महसूस किये गये वहां की आबादी 1,39,000 है। रूस के प्रसिद्ध सेंट जॉन चर्च वाला प्रोकोपी शहर, जहां नियमित रूप से हजारों तीर्थयात्री आते हैं, भूकंप के केंद्र से सिर्फ नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं मिली है लेकिन देश के भूकंपविज्ञानी इस बात पर जोर देते हैं कि उन्हें नहीं पता कि स्थिति आगे कैसे विकसित होगी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार तीव्र भूकंपीयता के बावजूद इस क्षेत्र में पहले शक्तिशाली भूकंप नहीं आए हैं। 

ये भी पढ़ें:- ECP सुप्रीम कोर्ट को पाकिस्तान में अंतिम मतदान तिथि से कराएगा अवगत, पाक राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी हुए सहमत

संबंधित समाचार