अपना दल आज लखनऊ में मना रहा स्थापना दिवस, अखिलेश यादव हैं मुख्य अतिथि 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अपना दल कमेरावादी आज अपना स्थापना दिवस मनाएगी। जिसको लेकर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव शामिल होंगे।

अपना दल कमेरावादी ने स्थापना दिवस के मौके पर शहर के कई चौराहों पर कटआउट और झंडे लगाए है। साथ ही कई जगह होर्डिंग भी लगाई गई है। वहीं पार्टी ने अपने स्थापना दिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल, पंकज निरंजन समेत अपना दल के कई पदाधिकारी शामिल होंगे। 

बता दें कि अपना दल कमेरावादी का समाजवादी पार्टी से गठबंधन है। ऐसे में पार्टी के स्थापना दिवस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव कार्यक्रम में शामिल होंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी कार्यक्रम में खाका तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -शर्मनाक : निजी अस्पताल का कारनामा, वसूली के लिए तीन दिन तक शव का करते रहे इलाज

संबंधित समाचार