Etawah Accident: रांग साइड पर आते समय वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में सड़क हादसे में युवक की मौत।

इटावा में रांग साइड पर आते समय वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

इटावा, अमृत विचार। इटावा में रांग साइड पर आते समय वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मरने वाला बकेवर थाना के पास का रहने वाला है। पूरा मामला जसवंतनगर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।

शनिवार सुबह नेशनल हाईवे पर आगरा से इटावा की तरफ जाने वाली सड़क पर कुरसेना के पास  सौरभ 30 निवासी चंदपुरा बकेवर अपने मामा अमर सिंह निवासी गांव गढी रामधन ग्राम पंचायत नगला सलहेदी थाना बलरई के घर से सुबह आठ बजे बकेवर जाने के लिए निकला था। हाईवे किनारे स्थित कुरसेना गांव के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे।

इसी सड़क उदय पुत्र लाल सिंह 24 निवासी भटपुरा थाना सैफई के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बकेवर निवासी सौरभ उछलकर सड़क पर गिर गया। जिसके ऊपर पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर मोर्चरी के लिए भेजा और यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।

मृतक सौरभ सिंह की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व रिंकी से हुई थी। मृतक युवक के 5 वर्षीय पुत्र अंश और 4 वर्षीय पुत्री अंशिका है। मृतक किसी होटल पर नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।बताया गया है कि दोनों बाइक सवार बिना हेलमेट के थे।

ये भी पढ़ें- UP: पति को फोन कर बोली… और फांसी लगाकर महिला ने किया सुसाइड, सामने से देखता रहा ढाई साल का बेटा

संबंधित समाचार