मुरादाबाद: कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो की जानीं बारीकियां
मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी में शनिवार को भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित प्रथम कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने बारीकियां जानीं। मानक लेखन प्रतियोगिता में अनन्या मित्तल, प्रेरणा यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया।
कार्यशाला का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बबीता अग्रवाल ने किया। इसमें बच्चों को भारतीय मानक ब्यूरो की सभी गतिविधियों व कार्य विधि से अवगत कराया गया। इससे पहले भी नोडल अधिकारी एसएस चिल्ड्रन एकेडमी कांठ रोड अर्चना शर्मा ने बच्चों को मानकों के बारे में जानकारी दी थी। स्टैंडर्ड प्रमोशन अधिकारी रोहित रॉय ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
बाद में मानक लेखन प्रतियोगिता हुई। इसमें मानक क्लब के सदस्यों ने प्रतिभाग किया और अंकों के आधार पर प्रथम स्थान अनन्या मित्तल प्रेरणा यादव, द्वितीय स्थान देव सक्सेना, तरुण सैनी , मोहित कुमार व तृतीय स्थान नित्या चावला व अंचल खत्री ने प्राप्त किया। मानक कार्यशाला के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका मेंटर अर्चना शर्मा की रही। प्रधानाचार्या डाॅ. बबीता अग्रवाल ने स्मृति चिह्न देकर कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन प्रियांशु एवं स्टैंडर्ड प्रमोशन अधिकारी रोहित रॉय का सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: फर्जी कागजात पर लोन देने में एक्सिस बैंक प्रबंधक व स्टॉफ कर्मियों पर एफआईआर
