Kanpur Kushagra Murder: कुशाग्र के हत्यारोपियों ने बनाई थी ऐसी योजना... कभी बरामद न हो सके शव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कुशाग्र के हत्यारोपियों ने ऐसी योजना बनाई थी।

कानपुर में कुशाग्र के हत्यारोपियों ने ऐसी योजना बनाई थी। अगर पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंचती तो शायद कभी शव बरामदगी नहीं कर पाती।

कानपुर, अमृत विचार। पुलिस के भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो आरोपियों की मोबाइल जांच और पूछताछ में सामने आया है कि मास्टरमाइंड प्रभात शुक्ला कुशाग्र का शव ठिकाने लगाने के लिए चापड़ और पॉलीथिन बैग खरीदे थे। अगर पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंचती तो शायद कभी शव बरामदगी नहीं कर पाती। देर रात चापड़ से कुशाग्र के शव को काटकर अलग-अलग टुकड़े पॉलीथिन में भरकर फेंकने की योजना थी। 

माता-पिता और चाचा ने आरोपियों से पूछताछ की जताई इच्छा

कुशाग्र की निर्मम हत्या के बाद हर कोई सन्न है। अभी तक यही स्पष्ट नहीं हुआ कि हत्या किस वजह से की गई। हत्याकांड के बाद परिवार के साथ सूरत से लेकर शहर तक हजारों लोग जुड़ चुके हैं। कैंडिल मार्च, प्रार्थना सभाएं और अलग-अलग तरह से लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। सभी की एक ही इच्छा है कि कुशाग्र की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को फांसी मिले।

परिवार आरोपियों के सामने खड़े होकर पूछना चाहता है कि आखिर उनके चीची कुशाग्र को क्यों मार डाला? रविवार को टयूशन टीचर रचिता वत्स,  टीचर का प्रेमी प्रभात शुक्ला और दोस्त शिवा उर्फ आर्यन की पुलिस कस्टडी रिमांड शुरू हुई। कुशाग्र के चाचा ने पुलिस अधिकारियों से इच्छा जताई कि एक बार उन्हें व परिवार को आरोपियों से बात करने का मौका दिया जाए। 

आठ नवंबर सुबह नौ बजे खत्म होगी रिमांड

पुलिस को हत्यारोपियों की तीन दिन यानी 72 घंटे की रिमांड कोर्ट से मिल गई है। पांच नवंबर की सुबह नौ बजे से लेकर आठ नवंबर को सुबह नौ बजे तक की रिमांड मंजूरी हुई है। पुलिस रिमांड के दौरान चापड़, पॉलीथिन बैग सहित अन्य सबूत बरामद करने का प्रयास करेगी। इससे कि पूरे हत्याकांड का कड़ी से कड़ी जोड़ सके और आरोपियों को कड़ी सजा दिला सके। 

अपहरण के बाद की गई थी हत्या 

रायपुरवा थानाक्षेत्र के आचार्य नगर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र की 30 अक्टूबर को अपहरण फिर रात में हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड में ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और प्रभात का दोस्त शिवा उर्फ आर्यन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Kushagra Murder: रिमांड में हुए चौंकाने वाले खुलासे, कुशाग्र के टुकड़े-टुकड़े कर शव गंगा में बहाने का था प्लान...

संबंधित समाचार