Kanpur Kushagra Murder: रिमांड के दौरान हुआ खुलासा... अल्लाह हू अकबर लिखकर पुलिस को करना चाहते थे गुमराह

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के चर्चित कुशाग्र मर्डर केस में हुए चौंकाने वाले खुलासे।

कानपुर के चर्चित कुशाग्र मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हुए।ट्यूशन टीचर रचिता ने कहा, "अल्लाह हू अकबर...लिखकर पुलिस को भ्रमित करना चाहते थे।

कानपुर, अमृत विचार। चर्चित कुशाग्र मर्डर केस में सोमवार को रिमांड के दूसरे दिन भी आरोपितों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। रिमांड के दौरान एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हुए।  ट्यूशन टीचर रचिता ने कहा, "अल्लाह हू अकबर...लिखकर पुलिस को भ्रमित करना चाहते थे। सोच रहे थे कि पुलिस हिन्दू-मुस्लिम एंगल में उलझ जाएगी और कुशाग्र के शव को बेहद शातिराना अंदाज में चापड़ से काटकर अलग-अलग पॉलिथीन और बोरी में भरकर गंगा में ठिकाने लगा देंगे।

यह है मामला

रायपुरवा थानाक्षेत्र में आचार्य नगर में स्थित श्री भगवती विला अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल में रहने वाले कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया का 16 वर्षीय पुत्र कुशाग्र कनोडिया उर्फ चीची जयपुरिया स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था। वह सोमवार शाम करीब चार बजे स्वरूपनगर स्थित कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था।

रोजाना के लौटने के समय आठ बजे तक वह नहीं घर नहीं आया तो मां सोनिया और भाई आदित्य उर्फ आदि ने उसे फोन किया। उसका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था। इसकी पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद उसकी पूर्व ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और दोस्त शिवा आर्यन को पकड़ा। प्रभात ने कबूला कि उसने कुशाग्र की अपने घर ले जाकर हत्या कर दी है। बाद में पुलिस ने कुशाग्र का शव बरामद किया।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसा जा रहा हत्या की ओर: जिस कार से आरोपी भागे, उसका नंबर निकला लोडर का, ये है पूरा मामला

संबंधित समाचार