बहराइच: राइस मिल में मशीन के रबर से लगी आग, दो दमकल वाहनों ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
बहराइच, अमृत विचार। आसाम रोड पर स्थित एक राइस मिल में सोमवार को मशीन के रबड़ से आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर आग काबू पा लिया। हालांकि नुकसान कितना हुआ, अभी इसका पता नहीं चल सका है।
दरगाह थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर आरोहुल राइस मिल का संचालन होता है। राइस मिल में सोमवार को दोपहर में तीन बजे के आसपास मशीन से धन की कुटाई चल रही थी। तभी मशीन के पट्टे में लगी रबड़ से आग लग गई। मिल में काम करने वाले श्रमिकों ने सूचना मिल मालिक को दी। दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मिल में आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है। गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज शिवम कनौजिया ने बताया कि मौके पर आग पर काबू पा लिया गया था, जिससे अधिक नुकसान नहीं हुआ है।
