अयोध्या: मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने जन्म भूमि पथ और राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन करेंगे, जिसको लेकर जन्मभूमि पथ से राम मंदिर में दर्शन करने तक की व्यवस्थाओं पर मंथन शुरू कर दिया गया है। मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जन्म भूमि पथ और राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

इस दौरान जन्म भूमि पथ पर स्वागत गेट, कैनोपी के साथ लगाए जा रहे सुरक्षा के उपकरणों के कार्यों को दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि जन्मभूमि पथ बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है। इसको लेकर जो प्रगति है और जिस निष्ठा से कर्मचारी यहां पर कार्य कर रहे हैं। विश्वास है कि इस कार्य को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि जन्मभूमि पथ पर सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ एक वॉल बनाई जा रही है। यहां के रहने वालों की सहमति प्राप्त हो गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: लविवि में समाजवादी छात्रसभा ने किया प्रदर्शन, IIT-BHU में छात्रा से हुई छेड़छाड़ का जताया विरोध

संबंधित समाचार