लखनऊ: लविवि में समाजवादी छात्रसभा ने किया प्रदर्शन, IIT-BHU में छात्रा से हुई छेड़छाड़ का जताया विरोध
अमृत विचार, लखनऊ। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ की घटना के विरोध में समाजवादी छात्र सभा ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। समाजवादी छात्र सभा के इकाई अध्यक्ष दार्शनिक धीरज यादव के नेतृत्व में छात्र सभा के छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 से गेट नंबर 1 तक छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के विरोध में नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया। इसके बाद सरस्वती प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
बता दें कि बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के विरोध में समाजवादी छात्रसभा ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र सभा ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान समाजवादी छात्र सभा ने छात्रा से हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर जांच की मांग की और जो भी इस घटना में आरोपी हैं उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई।
.jpg)
प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन जल्द से जल्द उन आरोपियों को गिरफ्तार करे और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार से मांग करते है कि जो भी इस घटना के आरोपी है उसके ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए। इन्हीं सब मांगों को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने एसीपी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में इकाई अध्यक्ष दार्शनिक धीरज, कांची यादव, शोभित सिंह यादव, तौकिल गाजी, नवनीत यादव ,प्रेम प्रकाश यादव, शोभित यादव, जीतू कश्यप, योगेंद्र कुमार, हिमांशु यादव, विवेक यादव, प्रियांशु, मुदित, जैद खान और यशराज पांडेय शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ : डायल 112 के बाहर महिला कर्मचारियों का प्रदर्शन, यह रही मांग
