Kanpur News: 1.38 करोड़ लेने के बाद भी नहीं किया बैनामा, FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
कानपुर में 1.38 करोड़ रुपये लेने के बाद भी बैनामा नहीं करने पर एफआईआर दर्ज।
कानपुर में 1.38 करोड़ रुपये लेने के बाद भी बैनामा नहीं करने पर एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।
कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र के बेनाझाबर के रहने वाले अखिलेश चंद्र पोरवाल का आरोप है कि करीब 1.38 करोड़ रुपये निवेश कराने के बाद विक्रेता पक्ष एक प्रॉपर्टी का बैनामा करने से इंकार कर रहा है। आरोपी उक्त संपत्ति को फ्री होल्ड भी नहीं करा रहे हैं और उन्हें उक्त प्रॉपर्टी से बेदखल करना चाहते हैं। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
अखिलेश चंद्र एसीपी हाउसिंग डेवलेपमेंट कंपनी के पार्टनर हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि बेनाझाबर स्थित एक प्रॉपर्टी के लिए उन्होंने नरेंद्र कुमार कुरील और भानू प्रताप कुरील के साथ एग्रीमेंट टू सेल किया जो 10 फरवरी 2021 को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्टर्ड है। प्रेमकुमार कुरील, कमलादेवी, चंद्रप्रभा, निशा कुरील ने हस्ताक्षर भी किए हैं।
पूरी प्रॉपर्टी का सौदा 2.05 करोड़ में हुआ है जिसमें से विक्रेताओं को वह 38 लाख रुपये डिमांड ड्राफ्ट और आरटीजीएस द्वारा अदा कर चुके हैं। उक्त प्रॉपर्टी पर काबिज नौ किरायेदारों से कब्जा खाली कराने में करीब एक करोड़ रुपये का खर्चा आया। जिसका लिखापढ़ी में कब्जा लेते हुए अपने नाम से बिजली का मीटर लगवाया और कार्यालय संचालित कर रहा है।
आरोप है कि छह फरवरी 2023 को वह कार्यालय पहुंचे तो आरोपियों ने बैनामा न करने की बात कहते हुए रुपये वापस न करने समेत जान से मारने की धमकी दी। तीन अक्टूबर 2023 को आरोपी उन्हें पीटने के लिए पहुंच गए। पीड़ित ने कर्नलगंज थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली-गलौज, धमकी और बलवा संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
