बरेली: शहर में 1500 से अधिक पालतू कुत्ते को लगे टीके, रजिस्ट्रेशन मात्र 116
DEMO IMAGE
बरेली अमृत विचार। पिटबुल समेत अन्य कुत्तों की नस्ल के लगातार बढ़ी रहीं हिंसक घटनाओं के बाद भी मालिकों की ओर से नगर निगम में पंजीकरण को लेकर सुध नहीं ली जा रही है। इसको लेकर विभाग कानून के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। आकडों के अनुसार नगर निगम में महज 116 पशु मालिकों ने ही पंजीकरण कराए हैं। अनुमान के अनुसार बरेली में 10 हजार से अधिक परिवारों में पालतू पशु के रूप में कुत्तों को पाला जा रहा है।
इसी के साथ आरवीआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अमर पाल ने बताया कि जनवरी से अब तक उनके यहां 1500 से अधिक पालतू कुत्तों को वैक्सीनेशन के लिए लाया गया। इससे साफ हो रहा है कि नाम-मात्र कुत्तों के मालिक रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। इसे क्या कहा जाए कुत्तों के मालिकों की लापरवाही या नगर निगम की अनदेखी।
पंजीकरण न कराना पड़ेगा भारी
शहर में पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। अगर कोई मालिक ऐसा नहीं करता है तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जिसकी वजह है कि शहर में अब बिना पंजीकरण कुत्तों को नहीं पाल सकेंगे। पंजीकरण कराने के लिए कुत्ते का वैक्सीनेशन भी जरूरी है।
ऐसे होगा पालतू कुत्तों का पंजीकरण
दरअसल, शहर में कुत्तों का पंजीकरण कराने के लिए मात्र 10 रुपए शुल्क है। पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराने वालों को निगम की ओर से मिलने वाले टोकन या लाइसेंस में पंजीकरण नंबर, मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी होगा।
क्या कहते हैं पालतू पशु दुकानदार ?
पालतू पशु विक्रेता अखिलेश बताते हैं कि उनके यहां जनवरी से अब तक 60-65 कुत्तों को लोगों ने खरीदा है। सप्ताह में 2 से 3 लोग कुत्ते खरीदने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: आंवला में राजस्व कर्मियों के आवास पर पुलिस का कब्जा, जानिए पूरा मामला
